Computer Science, asked by gopi491559, 2 months ago

Page
चोरी मोरनापास्थित लघनीला
सारांश मे मा समां बीते
किलिमुलाजिस्थापना जा
हो।​

Answers

Answered by ayannaskar3640
0

Explanation:

अपनी एक कविता ने रात भर जगाए रखा मुझे

इसलिए मैंने भेज दिया उसे गाँव

अपने एक दादा जी के पास।

इसके बाद मैंने दूसरी कविता लिखी

और भेज दिया माँ के पास

अपने भण्डार घर में रखने के लिए।

इसके बाद भी ढेर कविताएँ लिखीं

और एक सन्देह के साथ उन्हें सौंप दिया रिश्तेदारों को

जिन्होंने सम्भाल कर रखने का वादा किया।

और यह सिलसिला चलता रहा,

हर नई कविता के लिए

था वहाँ कोई न कोई ...

दोस्त थे,

दोस्तों के भी दोस्त थे,

और अब तो मुझे याद भी नहीं

कि कहां होंगी कविता की पंक्तियाँ ...

यदि कहीं फँस जाऊँ चोरों के बीच

और वे मुझे प्रताड़ित करें

तो ज़्यादा से ज़्यादा

यही कहूँगा

कि मेरी तमाम संदिग्ध चीज़ें,

इसी मुल्क में कहीं हैं

और सुरक्षित हैं।

Similar questions