Hindi, asked by kajalkohli612, 3 months ago

Page
Date
स्पतंत्र भारत की प्रथम जनगठन
कौन से सन में हुई​

Answers

Answered by lalitnit
0

Answer:

विश्व मे आधुनिक पद्धति और व्यवस्थित ढंग से सर्वप्रथम जनगणना 1749 मे स्वीडन में हुई थी । और वर्ष 1790 में सर्वप्रथम दशकीय जनगणना का कार्य अमेरिका में हुआ था । और यदि भारत के संदर्भ में बात करें तो ब्रिटिश भारत में पहली जनगणना वर्ष 1872 मे लॉर्ड मेयो के कार्यकाल में हुई थी । वर्ष 1881 में लॉर्ड रिपन के समय मे प्रत्येक 10 वर्ष के अंतराल पर जनसँख्या का क्रमवार आकलन प्रारंभ हुआ , जो आज भी जारी है । (तो यहाँ स्पष्ट है क़ि भारत में जनगणना का प्रथम प्रयास 1872 मे मयो के कार्यकाल में हुआ एवं 10 वर्षीय आधार पर जनगणना की शुरुआत लॉर्ड रिपन के कार्यकाल में 1881 में हुइ। और आज भी भारत में जनगणना 10 वर्षीय आधार पर होती है )

इस प्रकार वर्ष 1872 से 2011 तक भारत में 15 जनगणना हो चुकी है व स्वतन्त्र भारत में 1951 -2011 तक 7 दसवर्षीय जनगणना हो चुकी है । और सबसे नवीन जनगणना 2011 हुई है । भारतीय जनगणना विश्व भर में जनगणना किये जाने का सबसे बड़ा कार्य है (हालांकि चीन की जनसंख्या भारत की तुलना में कुछ अधिक है परन्तु वहाँ नियमित रूप से जनगणना नही की जाती )।

भारत का क्षेत्रफल विश्व के क्षेत्रफल का मात्र 2.4 प्रतिशत है । जबकि भारत की जनसँख्या विश्व की कुल जनसँख्या का 17.4 प्रतिशत है । इस प्रकार जनसंख्या की दृष्टि से विश्व में भारत का स्थान चीन के बाद दूसरा है , जबकि क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व मैं भारत का स्थान 7वां है ।

भारत की कुल जनसँख्या (121.05 करोड़ ) संयुक्त राज्य अमेरिका , इंडोनेशिया ,ब्राज़ील ,पाकिस्तान ,बांग्लादेश और जापान की संयुक्त जनसँख्या (121.45 करोड़ ) के लगभग बराबर है । भारत की जनसँख्या में 2001–2011 के दौरान 18.18 करोड़ की वृद्धि हुई है । यह वृद्धि विश्व की पाँचवे सर्वाधिक जनसंख्या वाले देश ब्राज़ील से थोड़ा ही कम हैं ।

Similar questions