Hindi, asked by ritukumari575150, 3 months ago

PAGE NO.:
DATE: :
गवड्या और गवश के बीच किस बात पर वहस हुई
और गरयों को अपनी इच्छा पूरी करने का अवसर
को मिला?
आदमी के पद पटने की बात को लेकर गवरया ओ
केस-बिरं​

Answers

Answered by Anonymous
15

गवरइया व गवरा के बीच आदमी के कपड़े पहनने पर बहस हुई । गवरइया का कहना था कि आदमी कपड़े पहनकर जॅचता है जबकि गवरा का कहना था कि आदमी कपड़े पहनकर अपनी कुदरती सुंदरता को ढक लेता है । गवरइया की इच्छा थी कि वह अपने सिर पर एक टोपी पहने । उसे अपनी इच्छा पूरी करने का अवसर तब मिला जब उसे कूड़े के ढेर पर चुगते - चुगते रुई का एक फाहा मिला ।

Answered by Braɪnlyємρєяσя
5

गवरइया और गवरा के बीच आदमी के वस्त्र पहनने को लेकर बहस हुई। गवरइया वस्त्र पहनने के पक्ष में थी तथा गवरा विपक्ष में था। गवरइया को आदमी द्वारा रंग-बिरंगे कपड़े पहनना अच्छा लग रहा था जबकि गवरा का कहना था कि कपड़ा पहन लेने के बाद आदमी और बदसूरत लगने लगता है। कपड़े पहन लेने के बाद आदमी की कुदरती ख़ूबसूरती ढँक जाती है। उसी बहस के दौरान गवरइया ने अपनी टोपी पहनने की इच्छा को व्यक्त किया। उसकी इच्छा तब पूरी हुई जब एक दिन घूरे पर चुगते-चुगते उसे रुई का एक फाहा मिल गया।

Similar questions