Page No
(te 2
सतनक
(2 अंक)
3. शाह की भेंट हुदहुदों के मुखिया से हुई।
मुझे मेरी बहन ने एक बहुत सुंदर भेंट दी |
पहले वाक्य में भेंट का मतलब मुलाकात से है। दूसरे वाक्य में उपहार से है। नीचे दिए गए शब्द
का दो वाक्यों में प्रयोग करो, जिस के दो अर्थ निकलते है।
अम्बर:
i.
Answers
प्रश्न :- शाह की भेंट हुदहुदों के मुखिया से हुई। मुझे मेरी बहन ने एक बहुत सुंदर भेंट दी |
पहले वाक्य में भेंट का मतलब मुलाकात से है। दूसरे वाक्य में उपहार से है।
नीचे दिए गए शब्द का दो वाक्यों में प्रयोग करो, जिस के दो अर्थ निकलते है ।
- अम्बर l
- हार l
- कुल l
उतर :-
(1) अम्बर :- आकाश
→ वाक्य :- अम्बर का रंग नीला दिखाई देता है l
अम्बर :- वस्त्र
→ वाक्य :- सादे अंबर का पहनावा अच्छा लगता है l
(2) हार :- गले का हार
→ वाक्य :- माँ ने सोने का एक सुंदर हार खरीदा |
हार :- पराजय
→ वाक्य :- खेल में मोहन की हार हो गयी |
(3) कुल = वंश
→ वाक्य :- राम अपने कुल का इकलौता बेटा है |
कुल :- सब
→ वाक्य :- सीता के पास कुल चार किताबें हैं |
यह भी देखें :-
आफत का विरोधी bataye
https://brainly.in/question/37080330
रेखांकित संज्ञा का प्रकार लिखिए ।
(1) बंदर उछल रहा है।
(2) ताजमहल बहुत सुंदर है ।
(3) भगवान बुद्ध अहिंसा के पुजारी थे ।
https://brainly.in/question/37412129