Page:
ऑन लाइन पढाई में मोबाइल की भूमिका पर दो छात्रों के
बीच संवाद
Answers
Answered by
2
Answer:
राम: अरे भाई तेरी ऑनलाइन क्लासेस कैसी चल रही है।
मोहन : बहुत अच्छी चल रही है पर इससे हमारी आंखें खराब हो सकती हैं और दिमाग पर गहरा असर पड़ सकता है इस वजह से स्कूल को जल्दी ही खोल देना चाहिए।
राम :तुम सही कहते हो पर यह ऑनलाइन क्लासेज हमें मजबूरी में करनी पड़ रही है मोदी जी भी ऐसा नहीं चाहते पर क्या करें मजबूरी है यह समस्या हल होने के बाद स्कूल जल्द ही खुल जाएंगे और वापिस से अपनी अच्छी तरह पढ़ाई कर सकते हैं।
मोहन: पर मैं तो कुछ भी पढ़ना नहीं चाहता हूं पढ़ाई कर कर फोन में एक घंटा बैठने के बाद में आंखों में दर्द होता है इस कारण मेरा मन पढ़ाई में नहीं लगता।
.
राम तुम सही कहते हो हमें लोग डॉन का पालन कर इस बीमारी को जल्द से जल्द खत्म करना होगा ताकि हम वापिस से अपनी स्कूल जाकर पढ़ाई कर सकें।
मोहन: तुम बिल्कुल सही कहते हो हमें लोक डॉन का पालन करना चाहिए और जल्द से जल्द इस बीमारी को खत्म करना चाहिए।
HOPE IT WILL HELP YOU!! MARK AS BRAINLEST PLZ..
Similar questions