Computer Science, asked by chipi161, 1 month ago

PageMaker newspaper Publishing में प्रयुक्त होने वाले सभी चरणों का वर्णन कीजिये।

Answers

Answered by alfredsunn20
4

Answer:

Sorry I didn't get the question please write it full

Answered by akankshabharatiyasl
0

Answer:

समाचार पत्र की सेटिंग करने के लिए DTP प्रोग्राम पेजेस पर लेआउट का खाका बनाया जाता हैं।

Explanation:

समाचार पत्र की सेटिंग करने के लिए DTP प्रोग्राम पेजेस पर लेआउट का खाका बनाया जाता हैं। इसमें अलग अलग कॉलम की एक ग्रिड बना कर पेज का लेआउट निश्चित किया जाता हैं। एक हेडिंग की चौड़ाई एक कॉलम से अधिक हो सकती हैं, मुख्‍य हेडिंग सभी कॉलम के चौडाई के समान भी हो सकती हैं। कोई तस्‍वीर एक से अधिक कॉलम मे सेट कि जा सकती हैं। बॉडी टेक्‍स्‍ट के लिए 9 या 10 पाइंट टाइप का उपयोग किया जाता हैं। हेडलाइन और सब-हेडिंग का आकार बडा होता हैं। चित्रों और कैप्शन के लिए रिक्‍त स्‍थान छोडी जाती हैं। कोई भी न्‍यूजपेपर का लेआउट बनाने से पहले अन्‍य प्रचलित समाचार पत्रों को लेआउट जांच लेना चाहिए। न्‍यूजपेपर की डिजाइन मे निम्‍न विशेषताओं का उपयोग किया जाता हैं। बॉर्डर, रूल्‍स (टेक्‍स्‍ट और ग्राफिक्‍स को विभाजित करते हुए सीधी लाइनें) कलर का प्रयोग, हेडर बोल्‍ड या बडे आकार में टेक्‍स्‍ट, हेडलाइन और टाइपफेस आदि। लेआउट में टेक्‍स्‍ट को सेट करने के लिए ग्राफिक्‍स या इमेज की सहायता ली जा सकती हैं सभी फारमेंटीग पूर्ण होने के बाद उसका draft आउटपुट निकाल कर चेक किया जाता हैं। आवश्‍यक सुधार के बाद उसे व्‍यवसायिक प्रिन्‍टर पर भेजा जाता हैं।

#SPJ3

Similar questions