English, asked by TheTopper316, 15 hours ago

PAGEND.DATE:'छोटे दुकानदारों और बड़े दुकानदारों से चीजें खरीदते समयहमारा व्यवहार' विषय पर अपने विचार लीखिए​

Answers

Answered by santossalunke824
0

Answer:

छोटे दुकानदारों और बड़े दुकानदारों से चीजें खरीदते समय हमारा व्यवहार में थोड़ा फर्क आ जाता है।

छोटे दुकानदारों से हम यारों दोस्तों की तरह बात कर लेते हैं। छोटे दुकानदारों के साथ हम उधार भी कर लेते है ।। छोटे दुकानदारों से हम वस्तु के दम में कम ज्यादा भी करवा लेते है।

बड़े दुकानदारों से हमे अच्छे से बात करनी पड़ती है। बड़े दुकानदारों से चीजें खरीदते समय हमें बहुत सारी बाते देखनी पड़ती है। बड़े दुकानदारों से हम उधार नहीं मांग सकते, उन से हमें पूरी कीमत देनी पड़ती है। बड़े दुकानदारों में सब कुछ नियम के अनुसार सामान रखा होती है। हमें सामान लेते समय बहुत सी बातों का ध्यान रखते है की सामने वाला दुकानदार का व्यवहार किस प्रकार है ।

Similar questions