Hindi, asked by Niruru, 11 months ago

पहेली

एसी कोन सी चीज़ है जिसे साल में एक बार खरीदते हैं पूरा साल इस्तेमाल करते हैं और फिर फेक देते हैं?

Answers

Answered by vijay7870
0

Answer:कौपी सही उत्तर है।

Explanation:

किताब को फेंकते नहीं लेकिन कौपी को फेंक देते हैं।

Answered by franktheruler
0

ऐसी चीज जिसे साल में एक बार खरीदते है पूरा साल इस्तेमाल करते है और फिर फेंक देते है : कैलेंडर

  • पूछा गया प्रश्न एक पहेली है। इस पहेली का उत्तर है कैलेंडर जब नया साल शुरू होता है तब हम कैलेंडर खरीदते है , जनवरी में कैलेंडर खरीदते है, पूरा वर्ष इसे इस्तेमाल करते है। वर्ष का आखिरी महीना दिसंबर होता है। हम 31 दिसंबर तक इस कैलेंडर का प्रयोग करते है। फिर नया साल शुरू होने पर यह हमारे काम का नहीं रहता तो इसे फेंक देते है या रद्दी ने बेच देते है।
  • पहेलियों पर आधारित प्रश्न विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है। इन पहेलियों को बूझ कर हम प्रश्न में पूरे अंक पा सकते है।
  • बच्चो को जन्मदिन के अवसर पर पहेलियों पर आधारित पुस्तकें देनी चाहिए जिससे वे पहेलियां बूझकर अपना मनोरंजन भी करेंगे व उनके समय का सदुपयोग होगा। पहेलियां हल करने से बच्चो का मस्तिष्क विकसित होता है।

#SPJ3

संबंधित प्रश्न

https://brainly.in/question/21327004

https://brainly.in/question/3278329

Similar questions