Social Sciences, asked by bilwardinesh, 4 months ago

पहेली के पैरकी पेशियों में ऐंठन आ जाने का क्या कारण है?​


nileshu729: hii
shobhashrivas12345: hii

Answers

Answered by shobhashrivas12345
64

Answer:

आहार में खनिज कम लेना- अपने भोजन में महत्वपूर्ण खनिजों जैसे पोटेशियम, कैल्शियम और मैग्नीशियम को बेहद कम जगह देना भी पैरों की मांसपेशियों में ऐंठन की एक बड़ी वजह हो सकते हैं। हाई ब्लड प्रेशर के लिए ली जाने वाली दवा, ड्यूरेटिक्स भी इन खनिजों को सोंख कर इन की बेहद कमी कर देती है।


puspachoudhary24: like
shobhashrivas12345: thank you
ashokk70664: like
faridamariyam868: paka Shi answer h please Mera test
faridamariyam868: hy
shobhashrivas12345: ha ji sahi h
Answered by Rameshjangid
0

असल में , शरीर में पानी की कभी होने की वजह से मांसपेशियां पर दबाव बढ़ जाता है इससे पैर में अचानक से दर्द होने लगता है और

क्रैम्प्स आ जाते हैं जिन लोगों को हाइपोथायराइड की समस्या होती है उन्हें भी अक्सर क्रैम्प्स की प्रॉब्लम हो जाती हैं।

गर्म मौसम में ज्यादा देर व्यायाम करने से या शारीरिक काम ज्यादा करते के कारण भी मांसपेशियों में ऐंठन आ सकती है। खून की आपूर्ति में कमी: जिन धमनियों के जरिए पैरों में खून पहुंचता है, अगर वह संकुचित हो जाएं तो इससे आपके पैरों की मांसपेशियों में ऐंठन आज सकती है जिसके कारण आपको व्यायाम करते समय गंभीर दर्द महसूस हो सकता है।

मांसपेशियों में ऐंठन में, मांसपेशियों का अचानक अनैच्छिक संकुचन होता है जो उस अवस्था में छोटी या तुलनात्मक रूप से लंबी अवधि के लिए रहता है। इस मामले में मांशपेशियां आमतौर पर बंद हो जाती है और मांशपेशियों में जकड़न और तीव्र दर्द के साथ होती है।

For more questions

https://brainly.in/question/35086948

https://brainly.in/question/46207434

#SPJ3

Similar questions