पहेली - मेरा भाई बड़ा शैतान, बैठे नाक पर, पकड़े कान ?
Answers
Answer:
rg
Explanation:
पहेली - मेरा भाई बड़ा शैतान, बैठे नाक पर, पकड़े कान ?
— चश्मा
व्याख्या :
पहेली का सही उत्तर चश्मा होगा।
पहेली में ट्रिकी तरीके से पूछा गया है, जिस तरह पहेली पूछी जाती है। चश्मा एक ऐसा उपकरण होता है जो नाक और कान के सहारे चेहरे पर लगाया जाता है। बिना नाक और कान के चश्मा पहना नहीं जा सकता। चश्मे की दोनों ऐनक कान के सहारे फंसाई जाती हैं और नाक पर चश्मा टिका होता है। जिसकी सहायता से आँखों के माध्यम से वस्तुओं को देखा जाता है। इसलिए इस पहेली का सही उत्तर चश्मा होगा।
#SPJ3
Learn more...
धूप देख मैं आ जाऊं, छांव देख शर्मा जाऊं।
जब हवा करें मुझे सपर्श मैं उस में समा जाऊं। paheli
https://brainly.in/question/25949264
तीन अक्षर का मेरा नाम मैं हूं एक देश का नाम प्रथम कटे तो मुंह में जाता मध्य कटे तो परम बन जाता
a) जर्मनी
b) इटली
c) भारत
d) जापान
https://brainly.in/question/47580147