पहेली और मुकरी में क्या अंतर है
Answers
Answered by
10
Answer:
एक थाल मोती से भरा, सबके सिर पर औंधा धरा। चारों ओर वह थाली फिरे, मोती उससे एक न गिरे।। मुकरी भी एक पकार की पहेली (अपन्हुति) है पर उसमें उसका बूझ प्रश्नोत्तर के रूप में दिया गया रहता है यथा- 'ऐ सखि साजन ना सखि...। ' इस प्रकार का एक बार का उत्तर देने के कारण इस तरह की अपन्हुति का नाम कह-मुकरी पड़ गया।
Explanation:
Hope its help
Answered by
1
1.)
प्रश्रात्मक उक्ति जिसमें बात का लक्षण बतलाते हुए यह कहा जाता है कि बताओ वह कौन–सी बात है।
2)एक पद्य जिसमें पहले हाँ कहा जाए फिर उसका खंडन किया जाए।
Similar questions