पहेलियों के संकलन कीजिए अथ के साथ
Answers
Answer:
किसी व्यक्ति की बुद्धि की परख हेतु पूछे जाने वाले एक प्रकार के प्रश्न, वाक्य अथवा वर्णन को पहेली कहा जाता है। पहेली बूझना एक तरह का बौद्धिक व्यायाम है जिससे बुद्धि का विकास होता है।
1 आलू के पेड़ के नीचे 3 लोग बैठे थे। अंधा,बहरा,गूंगा.. ऊपर से आलू गिरा..कौन उठाएगा |
इस पहेली का जवाब बड़ा आसन इसमें ध्यान से पड़ने की जरूरत है इसका सही जवाब यह है | आलू पेड़ में नहीं लगते , आलू जमीन में लगते है | अंधा,बहरा,गूंगा ऊपर से आलू गिरा उठा नहीं सकता है |
2 मैं हरी, मेरे बच्चे काले। मुझको छोड़, मेरे बच्चे खाले।
इसका सही जवाब है ,
इलायची |
(1) सुई–धागा दो इंच का मनीराम, दो गज की पूंछ जहाँ जाए मनीराम वहाँ जाए पूंछ
(2) नाव जन्म हुआ है जंगल में नाचे पर गहरे जल में
(3) इलायची मैं हूँ हरी, मेरे बच्चे काले. मुझे छोड़ , मेरे बच्चे खाले
(4) कैँची लोहे की है दो तलवारें खूब लड़ें पर साथ रहें.
(5) लौंग केरल से आया टिंगू काला चार कान और टोपी बाला