पहेलियाँ सबको पसंद आती हैं। पहेलियाँ समस्या
रसप्रद होता है । पहेलियाँ हमारी विचार करने की शक्ति को बढ़ाती हैं और ज्ञान में वृद्धि भी करती है।
(2)
धरती में मैं पैर छिपाता.
(1)
गोल गोल घर है मेरा,
GE9x1
हर कमरे में रस,
ज्यों ही मुँह में रखोगे,
हो जाओगे मस्त।
आसमान में शीश उठाता,
टिकता हूँ पर चल नहीं पाता,
पैरों से हूँ भोजन खाता।
हकर समझिए
(1)
धरती
(2) उठाता
(3) तीन अक्षर का मेरा नाम,
सिरके ऊपर मेरा स्थान,
अंत कटे तो पग बन जाऊँ
मध्य कटे तो पड़ी रहूँ।
(4) पहाड़ है पर पत्थर नहीं,
नदी है पर जल नहीं,
शहर है परजीव नहीं,
जंगल है परपेड़ नहीं।
(6) शहर
उपर्युक्त शब्दो का
(5)
कागज़ का घोड़ा,
धागे की लगाम,
छोड़ दे धागा,
तो करेसलाम।
पड़कर समझिए
(1) हररोज
(2) पहाड़
(3) पेड़
Answers
Answered by
0
sorry i can't understand
Similar questions