पहाड़ होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य
Answers
Explanation:
Upar wala answer shi h...usse prefer karo maine bhi wahhi prefer kara h
पहाड़ होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य
मुहावरा : पहाड़ होना
अर्थ : दिन काटे ना करना, बेहद मुश्किल से समय कटना
वाक्य प्रयोग : जब दुख के दिन आते हैं तो एक-एक दिन पहाड़ सा हो जाता है।
वाक्य प्रयोग : रमेश सुरेश के यहां मिलने गया लेकिन सुरेश वहां नहीं था। वह बहुत देर तक बैठक में इंतजार करता रहा, उसे एक एक मिनट पहाड़ सा लग रहा था।
व्याख्या :
मुहावरे एक उदाहरण की तरह होते है, जिनको भाषा में इस्तेमाल करके हम कठिन बातों को भी बड़ी आसानी के साथ दूसरों को समझा सकते हैं। मुहावरे अतीत में घटना घटी किसी घटना या कालक्रम से भी उत्पन्न होते हैं। मुहावरों के प्रयोग से भाषा शैली सरस, रोचक और प्रभावपूर्ण बन जाती है और उसका असर भी बेहद प्रभावशाली होता है। मुहावरों का प्रयोग कर अपनी बात को प्रभावशाली ढंग से कहा जा सकता है ।