Hindi, asked by seemabanwari7, 11 hours ago

पहाड़ी व ठंडे क्षेत्रों में बने घरों या मकानों की विशेषता होती है-
a) घरों में अधिक खिड़कियां होना।
b) घरों में अधिक दरवाजे होना।
c) घरों की मोटी-मोटी दीवारें होना।
d) घरों में बड़े-बड़े टाइल्स होना​

Answers

Answered by shishir303
1

सही उत्तर है...

➲  c) घरों की मोटी-मोटी दीवारें होना।

⏩ पहाड़ी व ठंडे क्षेत्रों में बने घरों या मकानों की विशेषता यह होती है कि इन घरों की मोटी मोटी दीवारें होती हैं। पहाड़ी व ठंडे क्षेत्रों में ठंड अधिक पड़ने के कारण घर की दीवारें मोटी मोटी बनाई जाती है, ताकि घर अंदर से गर्म रहे सके। इसके अतिरिक्त पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन का खतरा बना रहता है, इसी कारण घर की दीवारें रोटी बनाई जाती है ताकि भूस्खलन की स्थिति में घर की दीवारें किसी भी तरह के आघात को सह सकें।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions