Environmental Sciences, asked by kamladhabhai63, 15 hours ago

पहाड़ी व ठंड़े क्षेत्रों में बने घरों या मकानों की विशेषता होती है (A) घरों में अधिक खिड़कियाँ होना (B) घरों में अधिक दरवाज़े होना (c) घरों की मोटी-मोटी दीवारें होना (D) घरों में बड़े-बड़े टाइल्स होना​

Answers

Answered by kumbharepratiksha
1

Answer:

(c) घरों की मोटी-मोटी दीवारें होना

Explanation:

पहाड़ी क्षेत्रों के सभी घरों की छत ढलान वाली है ताकि छत पर बर्फ जमा न हो और छत को नुकसान पहुंचाने के लिए उस पर अतिरिक्त दबाव पड़े। पहाड़ी इलाकों में हर बार भारी बारिश होती है और अगर घर की छत ढलान वाली हो तो पानी आसानी से जमीन पर गिर सकता है।

Similar questions