पहिया जीवन की धुरी पर एक अनुच्छेद लिखिए
Please Answer Fast
Answers
Answer:
पहिया जीवन की दूरी पहिया एक ऐसा शब्द है जो पुराने जमाने में बहुत साल पहले मतलब कि बहुत ज्यादा ही सालों पहले कुछ आदिवासियों ने उसका अविष्कार किया था अब मैं आपको बताते हो कि उस का आविष्कार कैसे हुआ था जब वह लोग किसी काम के लिए जा रहे थे तो उन्हें एक गोल सी चीज मिली थी रास्ते में पड़ी हुई एक गोल से कुछ चीज मिली थी उन्हें और उन्होंने सोचा कि यह क्या है उन्हें कुछ भी समझ में नहीं आया उनके साथ बहुत से लोग और भी थे लेकिन वह भी कुछ समझ नहीं पाए कि यह क्या चीज है तो उन्होंने एक फेस कुछ काम कर रही थी तो उन्होंने एक फैसला लिया कि चलो हम इस चीज को अपने साथ अपने गांव में लेकर चलते हैं और वहां पर इसे सभी लोगों को दिखाएंगे और जिसे समझ में आया कि यह क्या है तो हम उससे पूछ लेंगे कि इसका क्या उपयोग होता है लेकिन किसी को कुछ भी समझ में नहीं आया तो वहां के लोगों नेइसको एक आकार दिया था और इसे पिया के आकार में ला दिया और इसे एक तरह के बैलगाड़ी पर लगाकर व सामान को इधर से उधर लेकर जाने लगे और इस तरह पहिया का आविष्कार हो गया