Pahadi raston par chalte hue josh Mein hosh banaye rakhna kyu zaroori hota hai?
Give answer in detail
1st answer will be marked brainliest
Answers
Answered by
7
it is important because they are many turns if he will not concerned to his driving then he can go to deep down (khai).
m pahadi hu na isliye keh rhi hu
m pahadi hu na isliye keh rhi hu
arishakhan70734:
Thanks
Answered by
2
पहाड़ी रास्ते पर चलते हुए जोश में होश बनाए रखना अत्यंत जरूरी है |
Explanation:
- पहाड़ी रास्ते पर चलते हुए जोश में होश बनाए रखना अत्यंत जरूरी है क्योंकि पहाड़ी रास्तों में बहुत सारे नुकीले घुमाओ होते हैं ।
- यदि इन नुकीले घुमाओ पर ध्यान से वाहन को ना चलाया जाए तो पल भर में व्यक्ति को अपनी जान से हाथ धोना पड़ सकता है।
- पहाड़ी रास्तों में जोश के साथ होश बनाए रखना इसलिए भी जरूरी होता है क्योंकि यदि वहां पर पलक जबकि तो दुर्घटना घटी अर्थ अर्थ यदि किसी को नींद की एक चुटकी भी आई तो पहाड़ी रास्ते क्या किनारे खाई होने के कारण व्यक्ति को अपने जीवन से हाथ धोना पड़ सकता है।
- पहाड़ी रास्ते साधारण सड़को जैसे नहीं होते उनमें गाड़ी चलाने के लिए एक व्यक्ति को पहले भरपूर नींद लेनी चाहिए और निरंतर प्रयास करने के बाद ही पहाड़ों पर गाड़ी चलानी चाहिए।
- यदि कोई व्यक्ति ऐसा नहीं करता है तो मैं अपने साथ साथ बाकियों को भी मौत के कुए में धकेलने का काम करता है।
और अधिक जानें:
मन लगाकर काम करना एक गुण है इस विषय पर अपने विचार लिखिए
brainly.in/question/12851426
मिलजुलकर मुसीबतों का हल निकालने में ही समझदारी है' इस तथ्य पर अपने विचार लिखो।
brainly.in/question/13963929
Similar questions