पहली बोलती फिल्म का नाम, उसके निर्देशक का नाम तथा उसके नायक-नायिका कौन थे,
Answers
आलमआरा (1931 फ़िल्म) आलमआरा (विश्व की रौशनी) 1931 में बनी हिन्दी भाषा और भारत की पहली सवाक (बोलती) फिल्म है। इस फिल्म के निर्देशक अर्देशिर ईरानी हैं। ईरानी ने सिनेमा में ध्वनि के महत्व को समझते हुये, आलमआरा को और कई समकालीन सवाक फिल्मों से पहले पूरा किया।
hope this will help you.
Answer:
आलमआरा (विश्व की रौशनी) 1931 में बनी हिन्दी भाषा और भारत की पहली सवाक (बोलती) फिल्म है। इस फिल्म के निर्देशक अर्देशिर ईरानी हैं। ईरानी ने सिनेमा में ध्वनि के महत्व को समझते हुये, आलमआरा को और कई समकालीन सवाक फिल्मों से पहले पूरा किया। आलम आरा का प्रथम प्रदर्शन मुंबई (तब बंबई) के मैजेस्टिक सिनेमा में 14 मार्च 1931 को हुआ था।[1] यह पहली भारतीय सवाक इतनी लोकप्रिय हुई कि "पुलिस को भीड़ पर नियंत्रण करने के लिए सहायता बुलानी पड़ी थी
निर्देशक अर्देशिर ईरानी
लेखक जोसेफ डेविड मुंशी जहीर (उर्दू)
अभिनेता मास्टर विट्ठल जुबैदा पृथ्वीराज कपूर
संगीतकार फ़िरोज़शाह म. मिस्त्री बी. ईरानी
प्रदर्शन तिथि(याँ) मार्च 14, 1931
देश भारत
भाषा उर्दू
लागत 39 करोड़
hope its helpful plz mark me as a brainliest