Hindi, asked by mitaligouda8722, 1 year ago

पहला बोलता सिनेमा बनाने के लिए फिल्मकार अर्देशिर एम. ईरानी को प्रेरणा कहाँ से मिली? उन्होंने आलम आरा फिल्म के लिए आधार कहाँ से लिया? विचार व्यक्त कीजिए।

Answers

Answered by rakesh172
85
this answered by teacher
Attachments:
Answered by nikitasingh79
281
पहला बोलता सिनेमा फिल्म बनाने के लिए फिल्मकार अर्देशिर एम ईरानी को सन 1929 में हॉलीवुड की एक बोलती फ़िल्म ‘शो बोट ‘ से प्रेरणा मिली। इस फिल्म को देखने के बाद उनके मन में बोलती फिल्म बनाने की इच्छा जागृत हुई। अर्देशिर ने पारसी रंगमंच के लोकप्रिय नाटक को आधार बनाकर अपनी फिल्म ‘आलम आरा’ के पटकथा का निर्माण किया । यह फिल्म ‘अरेबियन नाइट्स’ जैसी फैंटेसी थी।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।
Similar questions