पहला गोलमेज परिषद के अध्यक्ष कौन होते
Answers
Explanation:
Ramsay MacDonald is the first golmej parishad adhyaks
पहला गोलमेज परिषद के अध्यक्ष ''रैम्जे मैकडोनाल्ड'' थे।
स्पष्टीकरण:
पहला गोलमेज परिषद के अध्यक्ष ''रैम्जे मैकडोनाल्ड'' थे।
प्रथम गोलमेज सम्मेलन 12 नवम्बर ,1930 से 13 जनवरी ,1931 तक लन्दन में आयोजित किया गया था। यह सम्मेलन कांग्रेस के बहिष्कार के फलस्वरूप 19 जनवरी , 1931 को समाप्त हो गया था।
यह समेलन 12 नवम्बर को प्राम्भ हुआ था जिसका उद्घाटन ब्रिटिश सम्राट जार्ज पंचम द्वारा किया गया तथा इसकी अध्यक्षता ब्रिटिश प्रधानमंत्री रैम्जे मैकडोनाल्ड द्वारा की गई थी इस सम्मेलन में भाग लेने वाले भारतीय,मदन मोहन मालवीय ,डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ,आगा खां ,मोहम्मद अली ,जिन्ना एवं के टी पॉल प्रमुख थे 1- इस समय भारत का गवर्नर जनरल लॉर्ड इरविन था! 2- इस समय ब्रिटेन के पीएम मैकडोनाल्ड थे 3इसमे लगभग 89 सदस्यों ने भाग लिया था जिनमे 13 ब्रिटिश राजनीतिक दलों से व शेष 76 भारतीय जिनमे 16 भारतीय नरेश थे