पहले पद में भगवान और भक्त की जिन जिन चीजों से तुलना की गई है उनका उल्लेख कीजिए
Answers
पहले पद में भगवान और भक्त निम्नलिखित चीजों से तुलना की गई है:
पहले पद में भगवान और भक्त की तुलना चंदन की पानी से , घन-वन की मोर से , चंद्र की चकोर से , दीपक की बाती से , मोती की धागा से , सोना की सुहागा से आदि से तुलना की गई है| कवि ने अपनी भक्ति के माध्यम से प्रभु के प्रति अपनी लग्न को प्रकट की है|
संत रैदास जी कहते है हे ईश्वर आओ दीपक हैं और मैं उस दीप की प्राता हूँ जिसकी ज्योति दिन रात निरंतर जलती रहती है| हे ईश्वर आप मोती हो और मैं उस जल में पिरोया जाने वाली धागा हूँ | ठीक उसी प्रकार जिस प्रकार सोने और सुहागा के मिलने पर होता है | मैं सदैव आपने निकट ही रहना चाहता हूँ |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/719434
प्रभु जी तुम चंदन हम पानी। जाकी अंग-अंग बास समानी॥
प्रभु जी तुम घन बन हम मोरा। जैसे चितवत चंद चकोरा॥
प्रभु जी तुम दीपक हम बाती। जाकी जोति बरै दिन राती॥
प्रभु जी तुम मोती हम धागा। जैसे सोनहिं मिलत सोहागा।
प्रभु जी तुम स्वामी हम दासा। ऐसी भक्ति करै 'रैदासा॥
इस का अर्थ है क्या ?