पहले पद में मीरा ने अपनी पीड़ा हरने की विनती हरि से कैसे की है ? *
Answers
Answered by
0
पहले पद में मीरा ने प्रभु हरि से अपनी पीड़ा हरने की विनती उनके पिछले रूपों अर्थात अवतारों की याद दिला कर की है। मीरा कहती हैं कि जब हे प्रभु जब द्रोपदी को आपकी जरूरत पड़ी तो भरी सभा में आपने उसकी लाज की रक्षा की थी। प्रहलाद की रक्षा करने के लिए भी आपने नरसिंह का रूप धारण करके हिरणकश्यप का नाश किया और प्रहलाद की रक्षा की।
मगरमच्छ के जबड़े में फंसे हुए गजराज ने जब आपको पुकारा तब आप तुरंत उसकी रक्षा के लिये दौड़े आये। हे प्रभु आप अपने भक्तों की रक्षा करने के लिए कोई ना कोई रूप धारण करके आते हो। उसी प्रकार मेरी भी संकट से रक्षा करने के लिए आप किसी रूप में आओ और मुझे पीड़ा मुक्त करो। इस पद में मीरा हरि से सांसारिक बंधनों से मुक्ति के लिए प्रार्थना कर रही हैं।
Similar questions