Hindi, asked by aryanyadav8056, 4 months ago

pahali bund hindi chapter kavi parichay
no swam
swam will be reported​

Answers

Answered by Anonymous
9

Explanation:

पहली बूंद' कविता में कवि बारिश की पहली बूंद के अनुभव का वर्णन करता है। कवि कहता है कि बारिश की पहली बूंद एक चुंबन के समान है। चुंबन से जो कोमल एहसास होता है वैसा ही बारिश की पहली बूंद के स्पर्श से हुआ और उसके स्पर्श से ठंडी हवा के झोंकों की तरह सभी का मन का प्रफुल्लित हो उठा है। आंगन में बड़े-बड़े बादल छा गए हैं।

Answered by XxMissCutiepiexX
12

  • यह बादल की पहली बूँद कि यह वर्षा का पहला चुम्बन

स्मृतियों के शीतल झोकों में झुककर काँप उठा मेरा मन।

  • बरगद की गभीर बाँहों से बादल आ आँगन पर छाए

झाँक रहा जिनसे मटमैला थका चाँद पत्तियाँ हटाए

नीची-ऊँची खपरैलों के पार शान्त वन की गलियों में

रह-रह कर लाचार पपीहा थकन घोल देता है उन्मन

यह वर्षा का पहला चुम्बन।

  • पिछवारे की बँसवारी में फँसा हवा का हलका अंचल

खिंच-खिंच पडते बाँस कि रह-रह बज-बज उठते पत्ते चंचल

चरनी पर बाँधे बैलों की तड़पन बन घण्टियाँ बज रहीं

यह उमस से भरी रात यह हाँफ रहा छोटा-सा आँगन

यह वर्षा का पहला चुम्बन।

Similar questions