Hindi, asked by gurmantoor8765, 1 year ago

pahle pad main raidas ji ne kaisi bhakti karne ki baat kahi hai ? class 9 ncert hindi Raidas ke pad

Answers

Answered by surender83bharp4cfco
4

Sachi bhagti please mark me as brainliest

Answered by AbsorbingMan
8

पहले पद में रैदास जी ने प्रभु की भक्ति दीपक-बाती, मोती-धागा, स्वामी-दासा, चन्द्र-चकोरा, चंदन-पानी आदि जैसे करने को कही है  

रैदास के पहले पद का केंद्रीय भाव यह है कि वे उनके प्रभु के अनन्य भक्त हैं। वे अपने ईश्वर से कुछ इस प्रकार से घुलमिल गए हैं कि उन्हें अपने प्रभु से अलग करके देखा ही नहीं जा सकता।

दूसरा पद – रैदास के दूसरे पद का केंद्रीय भाव यह है कि उसके प्रभु सर्वगुण संपन्न, दयालु और समदर्शी हैं। वे निडर है तथा गरीबों के रखवाले हैं। ईश्वर अछूतों के उद्धारक हैं तथा नीच को भी ऊँचा बनाने की क्षमता रखनेवाले सर्वशक्तिमान हैं।

अधिक जानकारी के लिए लिखे ।

Similar questions