Hindi, asked by Udni, 9 months ago

पइी ओर बादल दारा लई गई चिडिय क़ो क़ोन कोन पद पात हे

Answers

Answered by smartboy9949
0

पक्षी और बादल द्वारा लाई गई चिट्ठियों को मनुष्य नहीं पढ़ पाते हैं । इन चिट्ठियों को प्रकृति के विभिन्न अंग जैसे पेड़ ,पौधे ,पानी पहाड़ आदि पढ़ पाते हैं।

Explanation:

पक्षी और बादल की लाई हुई चिट्ठियों में से पेड़-पौधे, पानी और पहाड़ ईश्वर का दिया विश्व बंधुत्व का संदेश पढ़ लेते हैं। वे यह अहसास करते हैं कि हवा व पक्षियों के पंखों से उड़-उड़कर आने वाली सुगंध और एक देश के जल की भाप से बना बादल दूसरे देश में बरसकर विश्व-बंधुत्व की भावना का ही प्रसार करते हैं। जबकि मानव सीमाओं के बंधनों में बंधे होने के कारण यह कार्य नहीं कर सकता परंतु वे बंधन मुक्त होने के कारण यह कार्य स्वच्छंदतापूर्वक कर सकते हैं।

Hope this Helps.

Similar questions