Paimane kise kehte hai? Paimane kitne prakar ke hote hai vardan kijiye?
Answers
अनुक्रम
1 मानचित्र पर मापक दर्शाना 1.1 कथानामक विधि 1.2 प्रदर्शक भिन्न विधि 1.3 आलेखी विधि
2 मापक का परिवर्तन 2.1 कथानात्मक मापक को दर्शन भिन्न में परिवर्तन 2.2 दर्शक भिन्न का कथानात्मक मापक में परिवर्तन
वास्तविकता और उसके निरूपण के बीच का अनुपात को मापक(पैमाना) (अंग्रेज़ी:scale) कहते हैं। इसकी इकाई नहीं होती और यह भिन्न अथवा गुणक के रूप में व्यक्त किया जाता है। मानचित्र पर पैमाना का अर्थ है, मानचित्र पर दर्शाये गये दो बिंदुओं और उनके संगत धरातलीय जगहों के बीच दूरियों का अनुपात।
मापक धरातल के किन्ही दो बिदुओं के बीच की वास्तविक दूरी तथा मानचित्र पर दर्शित उन्हीं दो बिन्दुओं के बीच की दूरी का अनुपात है। सरल शब्दों मे कहा जा सकता है कि धरातल व मानचितर कि दूरि के अनुपात को मापक कहते ह। उदाहरण के लए धरातल पर दो थान के बीच क वातवक दूर 1 क. मी. को मानच म 1 से. मी. वारा दशत कया है तो 1 से. मी. = 1 क. मी. उस मानच का मापक होगा।