Hindi, asked by sunilsaha9331282348, 7 hours ago

पक गए सुनहरे मधुर बेर, अॅवली से तरु की डाल जड़ी। इस पंक्ति का आशय स्पट्ट कीजिए?​

Answers

Answered by amirsohel76
1

Answer:

वसंत ऋतू होने के कारण अमरुद के पेड़ों पर फल पक चुके हैं और उनपर लाल लाल निशान भी दिखाई दे रहे हैं। ये इस बात का संकेत है कि अमरुद मीठे हो चुके हैं। बैर भी पक कर सुनहरे रंग के हो गए हैं। आवंले के फल से पूरी डाल ऐसी लदी हुई है, जैसे किसी गहने में मोती जड़े हों। पालक पूरे खेत में लहलहा रहा है और धनिये की सुगंध तो पूरे वातावरण में फैली हुई है। लौकी और सेम की लताएं पूरे खेतों में फ़ैल गई हैं। टमाटर पक कर लाल हो चुके हैं, मानो जैसे ज़मीन पर मखमल बिछा हुआ हो। पेड़ों पर लगी हरी मिर्चों के गुच्छे किसी बड़ी हरी थैली की तरह लग रहे हैं।

Similar questions