| पकाही घाव' किस इलाके ( क्षेत्र ) में हो जाता है ?
(1) नदी क्षेत्र में
व (2) बाढ़ पीड़ित क्षेत्र में
(3) खेतों में
(4) तालाबों में ।
Answers
Explanation:
BADH PIRITO KSHETRA ME
PLEASE MAKE BRAINLIST HEARTILY AND THANKSGIVING ALSO
पकाही घाव' किस इलाके (क्षेत्र) में हो जाता है ?
(1) नदी क्षेत्र में
(2) बाढ़ पीड़ित क्षेत्र में
(3) खेतों में
(4) तालाबों में ।
सही जवाब :
(2) बाढ़ पीड़ित क्षेत्र में
व्याख्या :
पकाही घाव अक्सर बाढ़-पीड़ित क्षेत्रों में हो जाता है। पकाही घाव होने के कारण लोगों के पांव की उंगलियां गल जाती हैं। यह बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों में पानी की अधिकता के कारण होता है। बाढ़ पीढ़ित क्षेत्रों में लोगों के पांव अधिकतर पानी में ही रहते हैं, जिससे उनके पैरों की उंगलियां गल जाती हैं और तलवों में घाव हो जाते हैं, इन्हें ही पकाही घाव कहते हैं। बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों में इस तरह की बीमारी की समस्या आम है। बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों में हैजा, मलेरिया, टाइफाइड आदि जैसे अनेक तरह की बीमारियां करने की भी संभावनाएं अधिक होती हैं।
#SPJ3
Learn more:
https://brainly.in/question/39898398
रोगी को अलग रखने से क्या अभिप्राय है?
https://brainly.in/question/42076841
रसायनिक खाद उपयोग से उत्पन्न समस्याएं।