Science, asked by maahira17, 9 months ago

पकाने से पहले दालों के किसी नमूने से आप भूसे एवं धूल के कण कैसे पृथक करेंगे?

Answers

Answered by nikitasingh79
20

पकाने से पहले दालों के किसी नमूने से हम भूसे एवं धूल के कण हस्त चयन की विधि का प्रयोग करके पृथक करेंगे।  

यह प्रक्रिया आम तौर पर दालों और चावलो से गंदगी, पत्थर, भूसी के टुकड़ों की अशुद्धियों को अलग करने के लिए उपयोग की जाती है।

हस्त चयन पदार्थों के पृथक्करण की सबसे सरल विधि है। इस पद्धति का उपयोग तब किया जाता है जब अवांछित सामग्री कम मात्रा में होती है।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ  (पदार्थों का पृथक्करण) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/15494824#

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

1. हमें किसी मिश्रण के विभिन्न अवयवों को पृथक करने की आवश्यकता क्यों होती है? दो उदाहरण लिखिए।

https://brainly.in/question/15495078

2. निष्पावन से क्या अभिप्राय है? यह कहाँ उपयोग किया जाता है?

https://brainly.in/question/15495424#

Answered by Anonymous
19

Explanation:

उत्तर: ह्स्त- चयन की विधि के द्वारा किसी भी दालों से हम भूसे और धूल के कण पृथक कर सकते हैं।

Similar questions