Hindi, asked by NavyaAggarwal, 1 year ago

पक्शियोन की पलना उचत है या नाही?

Answers

Answered by BrainlyPrincess
3
मेरे विचार में पक्षियों को पालना अनुचित है क्योंकि पक्षी स्वछन्द आकाश में विचरण करने हेतु बने हैं | पिंजरे में पालकर हम उनकी आज़ादी में खलल डालते हैं | पक्षी पालतू जानवर नहीं हैं जिन्हें घर में पाला जाता है |

पक्षी तो ईश्वर द्वारा आकाश में विचरण कर तथा अपना नीड बना अपने बच्चों का पोषण कर उन्मुक्त गगन में उड़ान भरने हेतु रचे गए हैं | हमें पक्षियों को पिंजरे में बंद कर उनकी आज़ादी नहीं छीननी चाहिए अपितु हमें गर्मियों में कटोरी में पानी रखकर पक्षियों की प्यास बुझाने का प्रबंध करना चाहिए | इस प्रकार हम उन्हें कैद में रखे बिना उनकी स्वछंद प्रवृत्ति का आनंद ले सकेंगे ! 


BrainlyPrincess: thanks
Similar questions