Hindi, asked by keshavjoshi191, 6 months ago

पक्षी चहचहाने लगे का पद परिचय लिखो.​

Answers

Answered by bhatiamona
3

पक्षी चहचहाने लगे का पद परिचय लिखो:

पक्षी = जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, बहुवचन, कर्ताकारक

चहचहाने लगे = अकर्मक क्रिया, बहुवचन, पुल्लिंग, कर्तृवाच्य, भूतकाल।

पद-परिचय की परिभाषा  

पद परिचय  का अर्थ है जब शब्द का परिचय. जिस प्रकार हम व्यक्ति का परिचय देते है जैसे उसका  नाम, स्थान , उसका काम आदि. उसी प्रकार शब्दों का परिचय किया जाता है की शब्दों का व्याकरण के अनुसार क्या स्थान है इसे पद परिचय दीजिए कहते है|  

इसमें संज्ञा,  सर्वनाम, विशेषण, क्रिया , क्रिया-विशेषण ,  संबंध बोधक ,आदि को बताया जाता है|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/2367554

निम्नलिखित वाक्यों में रेखांकित पदों का पद परिचय दीजिए

क) मुझे आम नहीं मिला।

ख) सोहन इसी घर में रहता है।

ग) घर में कौन रहता है?

घ) सत्य की सदैव जीत होती है।

Answered by jitenderthakur34
2

hope it helps.....................

Attachments:
Similar questions