पक्षी को आकाश के तारे कैसे प्रतीत होते हैं
Answers
Answered by
1
¿ पक्षी को आकाश के तारे कैसे प्रतीत होते हैं ?
➲ पक्षी को आकाश के तारे अनार के दाने की तरह प्रतीत होते हैं।
✎... पक्षी को आकाश के तारे अनार के दानों की तरह दिखाई पड़ते हैं और पक्षी अपनी सूरज रूपी लाल चोंच से तारों को अनार के दाने समझकर चुग लेना चाहते हैं। पक्षी अपने पंखों द्वारा आकाश की सीमा को नीले आसमान की सीमा को पाना चाहते हैं पक्षियों की इच्छा आकाश को छू नाप लेने की होती है उनका पक्षियों का प्रण होता है कि वह या तो क्षितिज मिलन करेंगे अथवा प्राण त्याग देंगे। इसलिए पक्षियों के अंदर उड़ने की आकुलता होती है। पक्षी बस इतना चाहते हैं कि उनसे उड़ने का अधिकार कभी न छीना जाये।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answered by
1
पक्षियों को आकाश के तारे अनार के दाने की तरह प्रतित होते हैं
Similar questions