Hindi, asked by DivyanshiLokhande2, 2 months ago

पक्षी को तारे कैसे प्रतीत होते हैं ?​

Answers

Answered by bhartinikam4536
1

पक्षी को आकाश के तारे अनार के दाने की तरह प्रतीत होते हैं।

पक्षी को आकाश के तारे अनार के दाने की तरह प्रतीत होते हैं।पक्षी अपने पंखों द्वारा आकाश की सीमा को नीले आसमान की सीमा को पाना चाहते हैं पक्षियों की इच्छा आकाश को छू नाप लेने की होती है उनका पक्षियों का प्रण होता है कि वह या तो क्षितिज मिलन करेंगे अथवा प्राण त्याग देंगे। इसलिए पक्षियों के अंदर उड़ने की आकुलता होती है।

Similar questions