Hindi, asked by vaibhavsu27, 1 year ago

पक्षि और बादल प्रेम सद्भाव और एकता का संदेश एक देश से दुसरे देश को भेजते हैं केसे

Answers

Answered by priya9889
35
पछी और बादल,
ये भगवान के डाकिए हैं,
जो एक महादेश से
दूसरे महादेश को जाते हैं |
हम तो समझ नहीं पाते हैं
मगर उनकी लाई चिट्ठीया
पेड़ , पौधे, पानी और पहाड़
बाँचते हैं |
Answered by s1241nileshkumar4479
14

कवि का कथन है कि पक्षी तथा बादल भगवान के डाकिए हैं। जो विश्व बंधुत्व, एकता व आपसी सहयोग की चिट्ठियाँ बाँटते है। उनके द्वारा ईश्वर से लाई चिट्ठियों को पेड़-पौधे, पानी और पहाड़ ही पढ पाते है। एक देश में खिलने वाले फूलों की सुगंध दूसरे देश में हवा व पक्षियों के पंखों द्वारा पहुँच जाती है। इसी प्रकार एक देश का भाप बना जल बादलों द्वारा दूसरे देश में बरसता है। भाव यह है कि बादल व पक्षियों द्वारा विश्व-बंधुत्व का ईश्वरीय संदेश संपूर्ण विश्व को प्रेरित करता है।

Thanku

Similar questions