Social Sciences, asked by tarunsharma8544, 8 months ago

पक्ष और विपक्ष की चर्चा सबसे ज्यादा राजनीतिक संदर्भ में की जाती है। दोनों एक-दूसरे की न केवल कमियां खोजते हैं, बल्कि दूसरे पर प्रहार भी करते हैं। लेकिन इन दोनों तरह की धारणाएं हमारे मन के अंदर भी हैं। एक समय पर पक्ष आता है और पलक झपकते विपक्ष भी खड़ा हो जाता है। अपने ही अंदर के अनुभवों का इतना बडा संसार है कि हमें और कहीं जाने की जरूरत नहीं, लेकिन हम हैं कि मारे-मारे फिरने लगते हैं। जब भी संकट में पड़ते हैं, तो घबराकर हल ढूंढने की बजाय किसी और के दरवाजे पर दस्तक देने लगते हैं। paksh aur vipaksh ma Kya anter hai?

Answers

Answered by arjuntripathi1953
1

पक्ष और विपक्ष में यह अंतर होता है कि पक्ष मतलब जो जिसके साथ है और विपक्ष मतलब जो उसके खिलाफ है ।

Similar questions