Hindi, asked by sharmaraksha643, 3 months ago

पक्षी पहाड़ों से क्यों चले जाते थे class 5 th​

Answers

Answered by topwriters
28

निवास स्थान के नुकसान के कारण पक्षी पहाड़ों से चले गए।

Explanation:

पक्षी प्रकृति में प्रवासी होते हैं। वे एक मौसम के दौरान दुनिया के एक हिस्से में रहते हैं और फिर दूसरे मौसम में दुनिया के दूसरे हिस्से में चले जाते हैं। मौसम बदलने पर वे इन जगहों पर फिर से आएंगे। इसे माइग्रेशन कहते हैं।

कभी-कभी, पक्षी निवास स्थान के नुकसान जैसे अन्य कारणों से एक स्थान छोड़ देते हैं। वनों की कटाई से पक्षियों के आवास का नुकसान होता है। उनके पास न तो घोंसला है और न ही खाने के लिए भोजन। ऐसे में मजबूर होकर उन्हें नई जगह जाना पड़ रहा है। यदि मौसम उनके लिए अनुपयुक्त हो तो पक्षी भी जगह छोड़ देते हैं।

तो, पक्षी प्रवास, आवास या मौसम के नुकसान के कारण पहाड़ों को छोड़ सकते थे।

Answered by malhotraranju7
9

Explanation:

pakshi pahado se kyun chale ja the he

Similar questions