पक्षी उन्मुक्त रहकर अपनी कौन-कौन सी इच्छाएँ पूरी करना चाहते हैं?
Answers
Answered by
34
पक्षी उन्मुक्त रहकर खुला आसमान में आजादी से उड़ने की इच्छा को पूरी करना चाहते हैं
Answered by
0
Answer:
पक्षी उन्मुक्त रहकर अपनी इन इच्छाओं को पूरा करना चाहते हैं:
1. वे खुले आसमान में उड़ना चाहते हैं।
2. वे अपनी गति से उड़ान भरना चाहते हैं।
3. वे नदी-झरनों का बहता जल पीना चाहते हैं।
4. वे नीम के पेड़ की कड़वी निबौरियाँ खाना चाहते हैं।
5. वे पेड़ की फुनगी पर झूलना चाहते हैं।
6. वे आसमान में ऊँची उड़ान भरकर अनार के दानों को चुगना चाहते हैं।
7. वे क्षितिज मिलन करना चाहते हैं।
Similar questions