Hindi, asked by kanchankumari9759, 6 months ago

पक्षी उड़ते हैं। में वाच्य है-
a)कर्तृ
b)भाव
c)कम
d)सर्वनाम
pls do fast

Answers

Answered by sonisiddharth751
0
  • पक्षी उड़ते हैं

दिए गए वाक्य में कर्तृ वाच्य है ।

यहां कर्ता की प्रधानता बताया गया है ।

option (a) कर्तृ वाच्य l

वाच्य :-

क्रिया के जिस रूप से यह पता चले की क्रिया का मुख्य विषय कर्ता है, कर्म है , अथवा भाव, उसे वाच्य कहते हैं ।

वाच्य के भेद :-

वाच्य के 3 भेद हैं :-

  1. कर्तृ वाच्य
  2. कर्म वाच्य
  3. भाव वाच्य

(1) कर्तृ वाच्य :-

जिस वाक्य में कर्ता प्रधान हो तथा कर्म गौण हो उसे कर्तृ वाच्य कहते हैं ।

उदाहरण :- खुशी पत्र लिखती है ।

(2) कर्म वाच्य :-

जिस वाक्य में कर्म प्रधान हो तथा कर्ता गौण हो उसे कर्म वाच्य कहते हैं ।

उदाहरण :- खुशी द्वारा पत्र लिखा गया ।

(3) भाव वाच्य :-

जिस वाक्य में कर्ता की प्रधानता न होकर उसके भाव का प्रकट हो उसे भाव वाच्य कहते हैं ।

उदाहरण :- खुशी से पत्र लिखा गया ।

Similar questions