Hindi, asked by pawarsubodh41, 4 months ago

पक्षियों की घटती संख्या पर 25 से 30 शब्द में हुआ विषय पर लिखिए​

Answers

Answered by Anonymous
216

Answer:

पक्षियों की घटती संख्या-

पक्षियों की घटती संख्या सच में एक सोचने का विषय है।दिन-प्रतिदिन उनकी संख्या घटती जा रही हैं।वो कर भी तो क्या सकते हैं।इंसानों अपनी सुख-सुविधाओं के लिये वनों को काट रहा है।जिसके कारण उन्के रहने के लिये जगह ही नहीं बची है।वो इधर-उधर भटकते हैं,और आखिर में अपना दम तोड़ देते हैं।इसके साथ ही इंटरनेट द्वारा भी पक्षियों को बहुत क्षति पहुंच रही है।इंटरनेट के तरंगो के कारण उनका दिमागी संतुलन बिगड़ जाता है।वह समझ ही नहीं पाते हैं की उन्हे कहाँ जन है और वो किधर जा रहे हैं?प्रवासी पक्षी भी अब इधर-उधर इन तरंगो के कारण दिशा भटक जाते हैं।हमें वनों की कटाई को रोकना होगा और हमसे जितना हो सके इंटरनेट का कम से कम उपयोग करना चाहिए।नहीं तो हम ऐसे ही प्रकृति द्वारा दिये गये इन अनमोल जीवों को खो देंगे।

Answered by ganeshpurohitgg
15

Answer:

i hope my answers help you

Attachments:
Similar questions