Hindi, asked by Rinkudeb1234567890, 9 months ago

पक्षियों को कड़वी निबौरी क्यों पसंद हैं ?​

Answers

Answered by keshav4047
70

Explanation:

पक्षी उन्मुक्त होकर वनों की कड़वी निबोरियाँ खाना, खुले और विस्तृत आकाश में उड़ना, नदियों का शीतल जल पीना, पेड़ की सबसे ऊँची टहनी पर झूलना और क्षितिज से मिलन करने की इच्छाओं को पूरी करना चाहते हैं।

Answered by bhatiamona
0

पक्षियों को कड़वी निबौरी क्यों पसंद हैं ?​

पक्षियों को कड़वी निबोरी क्यों पसंद है

पक्षियों को कड़वी निबौरी खाना इसलिए पसंद है, क्योंकि वह कड़वी निबौरी में आजाद रहकर एक पेड़ की डाली से दूसरी पेड़ की डाली पर कूद कर अपने परिश्रम से अर्चित करते हैं। अपनी आजादी में रहकर स्वभाविक रूप से पाए गए इस प्राकृतिक भोजन में उनके परिश्रम की मिठास घुली होती है, इसलिए पक्षियों को ये कड़वी निबौरी भी बेहद मीठी लगती है। इसी कारण पक्षियों को कड़वी निबौरी पसंद है।

व्याख्या :

'हम पंछी उन्मुक्त गगन' के कविता में कवि ने पक्षियों की व्यथा का वर्णन किया गया है। जब पक्षियों को कैद कर पिंजरे में बंद कर दिया जाता है। सोने के पिंजरे में रहकर पक्षियों को स्वादिष्ट पकवान जैसे व्यंजन भी पसंद नहीं है क्योंकि उन्हें उनसे उनकी आजादी छीन ली गई है। सोने के पिंजरे में वह तमाम सुख उन्हें वो आनंद नही देते जो आजादी में रहकर वह सामान्य सुख में अनुभव करते हैं।

#SPJ3

——————————————————————————————————————

कुछ और जानें :

मंज़िल के दीवाने किसके सागर और किसके ध्रुवतारे हैं ?

https://brainly.in/question/17158815?

स्वर्ण - श्रृंखला के बंधन में पक्षी क्या भूल गए हैं ?

https://brainly.in/question/23101281

Similar questions