पक्षियों की और हमारी दिनचर्या में क्या अंतर है? (20-30 शब्द )
Anonymous:
___k off
Answers
Answered by
12
पक्षी सुबह होने पर चहचाहने लगते हैं और खुले आसमान में उड़ते हैं जबकि मनुष्य सुबह जल्दी जल्दी अपने ऑफिस विद्यालय जाने की तैयारी करते हैं । मनुष्य यहां वहां पूरे दिन आराम करते हुए भी बिता देते हैं पर पक्षी सदैव कार्यरत होते हैं। वे अपना भोजन तलाशते रहते हैं ।
Answered by
10
पक्षियों और हमारी दिनचर्या में बहुत अंतर है। पक्षी सूरज के उगने से पहले ही उठकर अपनी मीठी ध्वनियों से हमें उठाते हैं, भोजन की तलाश में विचरण करते हैं और संध्या होते ही अपने घोसले में लौट आते हैं। जबकि, हमारी दिनचर्या कृत्रिम होती है।
Similar questions