Social Sciences, asked by neuasharma, 2 months ago

पक्षियों के सिर के दोनों तरफ छोटे-छोटे क्या होते हैं​

Answers

Answered by shishir303
6

¿ पक्षियों के सिर के दोनों तरफ छोटे-छोटे क्या होते हैं​ ?

✎... पक्षियों के सिर के दोनों तरफ छोटे-छोटे छेद होते हैं, जो पंखों से ढके रहते हैं। इन छेदों की मदद से पक्षी सुनते हैं। पक्षियों के अतिरिक्त कुछ अन्य जंतुओं के भी कान की जगह छोटे-छोटे छेद होते हैं, जो आसानी से दिखायी नही पड़ते हैं। इन्हीं छेदों की मदद से ये जीव-जंतु सुनते हैं। मनुष्य और कुछ अन्य स्तनधारियों की तरह पक्षियों के कान जैसी बाह्य संरचना नही होती बल्कि छेद के रूप में कान आंतरिक रूप में ही होते हैं।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions