Hindi, asked by 150010020, 2 months ago

पक्षियों के स्वतंत्रता का महत्व के बारे में अनुच्छेद लेखन लिखिए

Answers

Answered by Anonymous
32

Answer:

पक्षी बहुत ही प्यारे और सुंदर लगते हैं। पक्षियों की सुंदरता से हमारा मन प्रसन्न हो जाता है । पक्षियों से प्रकृति वातावरण सुंदर एवं स्वच्छ दिखाई देती है। जब सुबह के समय पक्षी मीठी आवाज निकालते हुए एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर जाते हैं तब सुबह का वातावरण बहुत ही अनुकूल लगता हैं । मानो ऐसा लगता हैं कि पृथ्वी पर स्वर्ग आ गया हो। जिस तरह से इंसानों में इंसानियत होती है। उसी तरह से पक्षियों के अंदर भी एक दया भाव की भावना होती है ।

पक्षी हमेशा प्रकृति को स्वच्छ बनाएं रखने में अपना योगदान देते हैं । परंतु दुनिया में हर तरह के लोग रहते हैं। कुछ लोग पक्षियों को पकड़कर पिंजड़े में बंद कर देते हैं। जो लोग पक्षियों को बंद करके रखते हैं उनको यह एहसास नहीं होता है कि यदि इंसान को जेल में बंद कर दिया जाए तो वह किस तरह से घुट घुट के अपना जीवन व्यतीत करता है। उसी तरह से पक्षियों को भी घुटन होती है । पक्षी भी आजाद होना चाहते हैं । पक्षियों को भी अपना जीवन बड़ा प्यारा होता है ।

पक्षी भी यह चाहते हैं कि वह आजादी के साथ पंख फैलाकर उड़ते रहे और सुबह के समय शुद्ध वातावरण में चहकते हुए एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर जाकर बैठते रहे । जिस तरह से भगवान ने इंसानों को बनाया है इंसान में दया भाव की भावना दी है उसी तरह से पक्षियों को भी भगवान ने बनाया है। पक्षियों के अंदर भी एक जान होती है। भगवान ने इंसान को सोचने समझने के लिए दिमाग दिया है और दया भाव की भावना दी है । परंतु ना जाने इंसान की दया भाव की भावना कहां खो गई है ।

आज का मनुष्य पक्षियों पर अत्याचार करता जा रहा है । पक्षियों को इंसान के द्वारा प्यार करना चाहिए । पक्षियों को भी खुले आसमान में उड़ने की आजादी होती है। पक्षियों को पिंजड़े में बंद नहीं करना चाहिए पक्षियों को पिंजरे में बंद करना एक अन्याय है। मनुष्य को ऐसा नहीं करना चाहिए । व्यक्ति जब तक सही इंसान नहीं बनेगा तब तक वह पक्षियों के साथ, जानवरों के साथ प्रेम नहीं करेगा और पक्षियों को पिंजरे में बंद करना बंद नहीं करेगा ।

Answered by nemadechetan8
15

Answer:

पक्षियों को भी अपना जीवन बड़ा प्यारा होता है । पक्षी भी यह चाहते हैं कि वह आजादी के साथ पंख फैलाकर उड़ते रहे और सुबह के समय शुद्ध वातावरण में चहकते हुए एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर जाकर बैठते रहे । जिस तरह से भगवान ने इंसानों को बनाया है इंसान में दया भाव की भावना दी है उसी तरह से पक्षियों को भी भगवान ने बनाया है ।

Similar questions