Hindi, asked by kumarmudit175, 10 months ago

पक्षियों की स्वतंत्रता व उनकी आज़ादी का महत्व बताते हुए चार स्लोगन लिखकर आकर्षक प्रस्तुति कीजिए ।

Answers

Answered by munnidevi9364
3

Answer:

स्वतंत्रता जिंदगी का सबसे बड़ा सुख है। परतंत्र रहना कोई नहीं चाहता। पशु-पक्षी भी आजादी की सांस लेना पसंद करते हैं। उपरोक्त विचार जैन तेरापंथ सभा भवन में उजले प्रभात को नमन करते हुए साध्वी सोमलता ने व्यक्त किए। तिरंगे की महत्ता बताते हुए साध्वी ने ओजस्वी वाणी में कहा कि संयम, शांति, सौहार्द, प्रेम व वत्सलता का प्रतीक ध्वज असली आजाद को अपनाने की प्रेरणा

देता है।

साध्वी शकुंतला कुमारी, संचित यशा, जागृत प्रभा ने मत बांटो इंसान का गीत गाकर सबको मानव बनने की प्रेरणा दी। महिला मंडल ने मंगलाचरण किया। तेरापंथ युवा परिषद के अध्यक्ष विनोद जैन ने स्वागत भाषण दिया। सहमंत्री अनुराग ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम संचालन रविंद्र ने किया।

Explanation:

mark me brainlist and follow me

Similar questions