Hindi, asked by shambhwi60, 3 months ago

पक्षीयों के विलुप्त होने का कारण पर निबंध​

Answers

Answered by AnjanaUmmareddy
1

Answer:

आज हम देख रहे हैं कि पक्षियों का झुंड किस तरह से विलुप्त होते जा रहा है । पक्षियों से प्रकृति सुंदर और अद्भुत दिखाई देती है । परंतु पक्षियों का विलुप्त होना एक बड़ी समस्या है जिससे प्रकृति को भी काफी नुकसान हो रहा है । पक्षियों का सुबह-सुबह चहकना बहुत अच्छा लगता है । जैसे-जैसे यह दुनिया सफलता प्राप्त करते हुए आगे बढ़ रही है वैसे वैसे ही पक्षियों का झुंड धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है । पक्षियों का विलुप्त होने का सबसे बड़ा कारण जंगलों को नष्ट करना है । जनसंख्या जिस तरह से बढ़ रही है उस तरह से व्यक्ति अपना जीवन यापन करने के लिए जंगलों को नष्ट करता जा रहा है ।

दुनिया यदि ठीक तरह से अपने जीवन को व्यतीत करना चाहती है तो उसे प्रकृति को बनाए रखना बहुत ही जरूरी है । जंगलों को नष्ट करने से पक्षियों को काफी नुकसान पहुंच रहा है । प्राचीन समय से लेकर आज तक पक्षियों से प्रकृति की सुंदरता बनी रही है । परंतु जैसे-जैसे जनसंख्या का स्तर बढ़ता गया वैसे-वैसे जंगल नष्ट होते गए जिसके कारण पक्षियों की संख्या में कमी हुई और वह धीरे-धीरे लुप्त होते चले गए हैं । पहले मैं जब सुबह उठता था तब पक्षियों के कई झुंड आसमान में उड़ते हुए दिखाई देते थे । अब ना जाने पक्षियों का वह झुंड कहां विलुप्त हो गया है ।

सभी पक्षियों के संरक्षण के लिए सरकार के द्वारा योजनाएं भी तैयार की गई हैं जिन योजनाओं के माध्यम से पक्षियों को विलुप्त होने से रोका जा रहा है । शहर के आसपास जो पेड़ बचे हुए है उन पेड़ो को सरकार के द्वारा संरक्षित किया गया है । यदि कोई व्यक्ति पेड़ को काटते हुए पकड़ा जाता है तो उसे सरकार के द्वारा सजा का प्रावधान भी किया गया है ।

Similar questions