Hindi, asked by studharanijayasri010, 5 hours ago

पक्षियों और प्रकृती पर आधारित तीन कवितायेँ लिखें in hindi

Answers

Answered by anjubisen020
2

Answer:

1. हम पंछी उन्मुक्त गगन के पिंजर बंद ना रह पाएंगे कनक तीलियों से टकराकर पुलकित पंख टूट जाएंगे||

हम बता जल पीने वाले मर जाएंगे भूखे प्यासे कहीं भरी है कटिंग मेमोरी कनक कटोरी की मैदा से||

स्वर्ण संख्या के बंधन में अपनी गति उड़ान सब भोले बस सपनों में देख रहे हैं तरु की पुंगी पर के झूले||

ऐसे थे अरमान के उड़ते नीले नभ की सीमा पाने लाल Kiran चीजों से खोल अचूक दे तारक अनार के दाने||

होती सीमाहीन जिससे इन पंखों की होरा होरी या तो क्षितिज मिलन बन जाता है या तंत्री सांसों की डोरी||

मीणा दो चाहे कहने का आशय चिन्नवन कर डालो लेकिन पंख दिए हैं तो पुलकित उड़ान में विघ्न ना डालो||

अगर आपको इससे मदद मिली हो तो प्लीज मुझे फॉलो करें

Explanation:

2. यह प्रकृति कुछ कहना चाहती है हमसे |

यह हवाओं की सरसराहट |

यह पेड़ों पर खुदा की चिड़ियों की चहचहाहट |

यह समुंदर की लहरों का शोर |

यह बारिश के नाचते सुंदर मोर |

कुछ कहना चाहते हैं हमसे ||

3.

Similar questions