Hindi, asked by ava71, 1 year ago

पक्षियों से संबंधित कोई एक कविता लिखें

Answers

Answered by ayushananya123
9

आओ चिड़िया आओ चिड़िया,

कमरे में आ जाओ चिड़िया।

पुस्तक खुली पड़ी है मेरी,

एक पाठ पढ़ जाओ चिड़िया।

नहीं तुम्हें लिखना आता तो,

तुमको अभी सिखा दूंगा मैं।

अपने पापाजी से कहकर,

कॉपी तुम्हें दिल दूंगा मैं।

पेन रखे हैं पास हमारे,

चिड़िया रानी बढ़िया-बढ़िया।

आगे बढ़ती इस दुनिया में,

पढ़ना-लिखना बहुत जरूरी।

तुमने बिलकुल नहीं पढ़ा है,

पता नहीं क्या है मजबूरी।

आकर पढ़ लो साथ हमारे।

बदलो थोड़ी सी दिनचर्या।

चिड़िया बोली बिना पढ़े ही,

आसमान में उड़ लेती हूं।

चंदा की तारों की भाषा,

उन्हें देखकर पढ़ लेती हूं।

पढ़ लेती हूं बिना पढ़े ही,

जंगल-पर्वत-सागर-दरिया।

धरती मां ने बचपन से ही,

मुझे प्राथमिक पाठ पढ़ाए।

उड़ते-उड़ते आसमान से,

स्नातक की डिग्री लाए।

पढ़ लेती हूं मन की भाषा,

हिन्दी, उर्दू या हो उड़िया।

तुम बस इतना करो हमारे,

लिए जरा पानी पिलवा दो।

भाई-बहन हम सब भूखे हैं,

थोड़े से दाने डलवा दो।

कुछ हम भी दिन जी लें ढंग से

अगर बदल दें लोग नजरिया।

Answered by surjanshan
3

Poem on birds in hindi is Panchi eK prerna


surjanshan: u giVe
surjanshan: we wiLL stUdy tOgethEr
ava71: if i gave no here
ava71: others can misuse it
ava71: therefore sorry
surjanshan: okk
surjanshan: take my no
surjanshan: n cAll mE
surjanshan: okH
surjanshan: 6️⃣0️⃣0️⃣6️⃣0️⃣1️⃣4️⃣6️⃣9️⃣5️⃣
Similar questions