Hindi, asked by altab23, 11 months ago

पकृति को सुबर बनाए रखने में मेरा योगदान' विषय पर अपने विचार लिखिए।
निकित पतित गदांश पतवार दी गई सूचनाओं के अनुसार कृतियाँ कीजिए।​

Answers

Answered by akashkumar02042001
2

Answer:

प्रकृति को साफ़ रखने का जिम्मा हम सबका है। मगर हम व्यस्त जीवन में इतने व्यस्त हो गए हैं कि हमें हमारी प्रकृति के ऊपर मंडरा रही खतरों को हम देख नहीं पा रहे हैं।

हम अपनी प्रकृति को सुंदर रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण कर सकते हैं। जितना वृक्ष लगाऐंगे उतना ही हमारी प्रकृति स्वस्थ होगी।

यदि हम अनावश्यक पेड़-पौधों को काटेंगे तो प्रकृति क्षतिग्रस्त होगी और हम सब मानव भी खतरे में आ जाएंगे।

प्रकृति का संबंध हम सब मानव के जीवन से है। इसलिए उसकी रक्षा करना ही हमारा ध्येय

Similar questions