Hindi, asked by maqsoodalamkgn, 8 months ago

पखा पाखी का क्या अर्थ है​

Answers

Answered by devyanibehera5b
3

Answer:

हिन्दीशब्दकोश में पखापखी की परिभाषा

निरंतर किसी न किसी एक पक्ष के स्वीकरण की स्थिति या क्रिया । उ०—दादू पखा- पखी संसार सब निरपख बिरला कोई ।

Answered by bhatiamona
4

पखा-पाखी का क्या अर्थ है​?

पखा-पाखी का अर्थ होता है, पक्ष-विपक्ष अथवा खण्डन-मण्डन। जो कोई किसी बात को लेकर अपना पक्ष रखता है, और दूसरा उसका विरोध करता है, तो कहा जाता है कि पखा-पाखी चल रही है।

कबीर ने अपने दोहों में इसी पखा-पाखी का वर्णन करते हुए कहा है कि किसी एक सम्प्रदाय को मानने वाले अपने सम्प्रदाय का पक्ष रखते हैं, तो दूसरे विचारधारा वाले लोग उसका विरोध करते है। इस पखा-पाखी में दोनों दोनो सम्प्रदाय के लोग ईश्वर को पाने के अपने मूल लक्ष्य से भटक जाते हैं।

Similar questions